ऐसे उम्मीदवार को चुनें, जो काम करे (आपकी राय)
14 वर्षो तक झारखंड में एक भी स्थायी सरकार नहीं बन पासी. बस कुरसी की लड़ाई चलती रही. वहीं जनता सुविधाओं से वंचित रहे. अब यह स्थिति नहीं होने देना है. अब एक ऐसे सरकार की जरूरत है, जो राज्य की विकास के बारे में सोचे, सिर्फ अपनी कुरसी के लिए नहीं. हमें अपना महत्वपूर्ण […]
14 वर्षो तक झारखंड में एक भी स्थायी सरकार नहीं बन पासी. बस कुरसी की लड़ाई चलती रही. वहीं जनता सुविधाओं से वंचित रहे. अब यह स्थिति नहीं होने देना है. अब एक ऐसे सरकार की जरूरत है, जो राज्य की विकास के बारे में सोचे, सिर्फ अपनी कुरसी के लिए नहीं. हमें अपना महत्वपूर्ण मत उसे ही देना चाहिए जो ईमानदार हो. जो जनता की हित के बारे में सोचे. मतदाताओं को भी ऐसे ही उम्मीदवार का चुनाव करना चाहिए. अंजना अडुकिया : उद्यमी