भारत का विनिर्माण क्षेत्र उत्पादन दो साल के उच्च स्तर पर

एजेंसियां, नयी दिल्लीजोरदार उत्पादन और नये ऑर्डर के मद्देनजर भारत के विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में पिछले करीब दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह बात सोमवार को एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गयी. एचएसबीसी इंडिया क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआइ) विनिर्माण कारोबार का मिश्रित संकेतक नवंबर में 53.3 स्तर पर रहा, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीजोरदार उत्पादन और नये ऑर्डर के मद्देनजर भारत के विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में पिछले करीब दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह बात सोमवार को एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गयी. एचएसबीसी इंडिया क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआइ) विनिर्माण कारोबार का मिश्रित संकेतक नवंबर में 53.3 स्तर पर रहा, जो अक्तूबर में दर्ज 51.6 के स्तर से काफी ऊपर रहा. विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में लगातार 13वें महीने बढ़ा और 21 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इस सूचकांक का 50 से ऊपर रहना वृद्धि जबकि इससे नीचे का स्तर नरमी का संकेतक है.एचएसबीसी के सह प्रमुख एशियाई आर्थिक अनुसंधान फ्रेडरिक न्यूमैन ने कहा कि विनिर्माण की गतिविधियां उच्चतर उत्पादन और नये ऑर्डर के मद्देनजर नवंबर में और तेजी से बढ़ीं. घरेलू बाजार में ऑर्डर में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज हुई, जबकि निर्यात के ऑर्डर में तेजी बरकरार रही. नवंबर के आंकड़ों से उम्मीद से अधिक मांग का संकेत मिलता है, क्योंकि नये ऑर्डर में पिछले 21 महीने मंे सबसे अधिक तेजी दर्ज हुई. इसी तरह भारतीय उत्पादकों को मिले निर्यात ऑर्डर में नवंबर के दौरान तेजी बरकरार रही.

Next Article

Exit mobile version