सन-रैनबैक्सी सौदे मंे बदलाव का सुझाव
नयी दिल्ली. गहन छानबीन के बाद भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने सनफार्मा तथा रैनबैक्सी को अपने प्रस्तावित चार अरब डॉलर के विलय सौदे मंे कुछ बदलावांे का सुझाव दिया है, जिसमें इसमंे इनके कुछ ब्रांडांे के विनिवेश की संभावना भी शामिल है, ताकि बाजार प्रतिस्पर्धा में अवरोध को लेकर उत्पन्न चिंताआंे को दूर किया जा […]
नयी दिल्ली. गहन छानबीन के बाद भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने सनफार्मा तथा रैनबैक्सी को अपने प्रस्तावित चार अरब डॉलर के विलय सौदे मंे कुछ बदलावांे का सुझाव दिया है, जिसमें इसमंे इनके कुछ ब्रांडांे के विनिवेश की संभावना भी शामिल है, ताकि बाजार प्रतिस्पर्धा में अवरोध को लेकर उत्पन्न चिंताआंे को दूर किया जा सके. प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस विशाल सौदे पर अपनी राय बना ली है. यह पहला सौदा है, जिस पर सार्वजनिक तौर पर विचार मांगे गये हैं. संबंधित पक्षांे को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. यह सौदा इस साल अप्रैल मंे किया गया था. सीसीआइ ने प्रथम दृष्टया इसमंे प्रतिस्पर्धा नियमांे का उल्लंघन पाया है. सूत्रांे ने बताया कि नियामक अब सम्बद्ध पक्षांे से जवाब का इंतजार कर रहा है. इन सुझावों में अन्य बातांे के अलावा सीसीआइ ने इनके कुछ ब्रांडांे के विनिवेश का भी सुझाव दिया है, जिससे प्रतिस्पर्धा नियमांे का अनुपालन किया जा सके. सनफार्मा-रैनबैक्सी के विलय से बननेवाली कंपनी की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी होगी. प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आने के बाद कि इससे प्रतिस्पर्धा बुरी तरह प्रभावित हो सकती है, सीसीआइ द्वारा इसकी गहराई से जांच की जा रही है.