सीसीएल से रिटायर हुए 106 कर्मी, दी गयी विदाई
(फोटो : ट्रैक में )रांची . सीसीएल के नवंबर माह में 106 कर्मी सेवानिवृत्त हो गये. मुख्यालय से छह कर्मी रिटायर हुए. इसमें बी त्रिवेदी, ए आर पिल्ले, कृष्ण कुमार सिन्हा, प्रदीप राय, देबो राम, जीरुआ महतो आदि शामिल हैं. विदाई समारोह में निदेशक वित्त डीके घोष ने कहा कि इनकी प्रतिबद्धता के कारण कंपनी […]
(फोटो : ट्रैक में )रांची . सीसीएल के नवंबर माह में 106 कर्मी सेवानिवृत्त हो गये. मुख्यालय से छह कर्मी रिटायर हुए. इसमें बी त्रिवेदी, ए आर पिल्ले, कृष्ण कुमार सिन्हा, प्रदीप राय, देबो राम, जीरुआ महतो आदि शामिल हैं. विदाई समारोह में निदेशक वित्त डीके घोष ने कहा कि इनकी प्रतिबद्धता के कारण कंपनी यहां तक पहुंची है. इस मौके पर स्वागत भाषण महाप्रबंधक वीएन प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन वीबी उपाध्याय ने दिया. इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, एसके सिंह, केके मिश्र, विनीता शरण, रश्मि दयाल आदि मौजूद थे.