बानो 82 बूथ बनाये गये
बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड में 5641 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें महिलाओं की संख्या 27309 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 29112 है. बानो में महिला मतदाता की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. बानो में 82 बूथ बनाये गये. इसमें 28 बूथ अतिसेवंदनशील व बाकी संवेदनशील बूथ हंै. प्रखंड में नौ कलस्टर बनाये गये हैं. […]
बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड में 5641 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें महिलाओं की संख्या 27309 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 29112 है. बानो में महिला मतदाता की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. बानो में 82 बूथ बनाये गये. इसमें 28 बूथ अतिसेवंदनशील व बाकी संवेदनशील बूथ हंै. प्रखंड में नौ कलस्टर बनाये गये हैं. इसमें केवेटांग, बानो, कोनोसदे, महाबुआंग, जीतुटोली, बांकी, हाटिंगहोड़े, साहुबेड़ा व हुरदा शामिल है. इधर बानो थाना प्रभारी ने बताया शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी बूथ में आवश्यक पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं.