खिजरी विधानसभा क्षेत्र ….फासिस की तसवीर है

रामकुमार के पक्ष में जनसंपर्कखिजरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के सिमलिया, चिलदाग, साल्हन, महेशपुर, बेरवाड़ी आदि गांवों में जनसंपर्क किया. लोगों से उन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर जाकीर खान, अनवर खां, सिकंदर अंसारी, अजय महतो, राजू प्रमाणिक व अन्य उपस्थित थे. उधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 9:02 PM

रामकुमार के पक्ष में जनसंपर्कखिजरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के सिमलिया, चिलदाग, साल्हन, महेशपुर, बेरवाड़ी आदि गांवों में जनसंपर्क किया. लोगों से उन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर जाकीर खान, अनवर खां, सिकंदर अंसारी, अजय महतो, राजू प्रमाणिक व अन्य उपस्थित थे. उधर, सांसद राम टहल चौधरी ने रामकुमार पाहन के समर्थन में वोट मांगा. श्री चौधरी ने सदमा, कुच्चू ,बहेराखुंट में सभा भी की. मौके पर प्रो आदित्य प्रसाद, रंधीर चौधरी, वीणा देवी, नील मोहन पाहन,अजय साहू, संजय साहू, दिलेश्वर साहू,भानु प्रताप,रामपाल चौधरी, बानेश्वर साहू, राजनाथ उरांव, रोहित साहू, पे्रम कुमार,कृष्ण कुमार व नागेंद प्रसाद सहित कई समर्थक थे. सुंदरी ने किया प्रचारकांग्रेस प्रत्याशी सुंदरी तिर्की ने गुरुवार को हेसल, तुरूप, महेशपुर व चिलदाग में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की. सुंदरी तिर्की ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करायेंगी़ मौके पर राजेंद्र मुंडा, रहमान खान, शांति देवी, सिद्दिक अंसारी आदि मौजूद थे़ फ्रांसिस जेवियर ने मांगा वोट निर्दलीय प्रत्याशी फ्रांसिस जेवियर कच्छप ने सिठियो, जगन्नाथपुर व मौसी बाड़ी में जनसंपर्क अभियान चलाया व अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उधर निर्दलीय प्रत्याशी अमृता कुजूर ने गुरुवार को नामकुम प्रखंड के रूपड़ू, चमघटी, खेरवाकोचा, राजाडेरा, बाहेया इत्यादि गांवों का दौरा किया व मतदाताओं से उनके चुनाव चिन्ह जोड़ा मोमबत्ती छाप पर वोट देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version