… भाजपा की कथनी-करनी में बड़ा फर्क : मनोज यादव
01 हैज 80 में- कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी मनोज यादवचौपारण. बरही विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने सोमवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया. श्री यादव ने अहले सुबह मोरनिंगवाक के क्रम में बरई, केंदुआ, तेतरिया, ताजपुर, छठघाट,चतरा मोड से रोड शो करते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. श्री […]
01 हैज 80 में- कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी मनोज यादवचौपारण. बरही विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने सोमवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया. श्री यादव ने अहले सुबह मोरनिंगवाक के क्रम में बरई, केंदुआ, तेतरिया, ताजपुर, छठघाट,चतरा मोड से रोड शो करते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. श्री यादव ने कहा कि पूरे बरही विधान सभा में कांग्रेस की लहर है. मतदाता नौ दिसंबर का इंतजार कर रहे हंै. भाजपा की कथनी और करनी से जनता ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि मौका दीजिये समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास के मुख्य धारा से जोड़ना हमार लक्ष्य है. उनके साथ दिनेश सिंह रठौर, रामस्वरूप पासवान,अभिमन्यु प्रसाद भगत, रितेश सिंह, मुखिया गुलाबी यादव, मो रफीक, लडन खान, सोनु कुमार, भोला राणा, अशोक केसरी, वार्ड सदस्य सरोज देवी, साहिल रजा, कुमार राहुल, रामसेवक ठाकुर, लखन ठाकुर, बबलू वर्णवाल, ब्रह्मदेव यादव, भुटू खान, कलीम, असगर, मनोज भुइयां, सोनू खान, दशरथ केसरी, जनार्दन सिंह, अजय केसरी, प्रदीप केसरी, दिलीप केसरी, राजू खान, गोपाल सिन्हा, शंकर गुप्ता, अरविंद सिंह चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल थे.