लैंडिंग के समय टेक ऑफ हुआ विमान
रांची. इंडिगो का विमान 6ई-494 (पटना-रांची) सोमवार को लैंडिंग के समय टेक ऑफ हुआ. सुबह 9.55 बजे विमान अपने निर्धारित समय पर पटना से रांची पहुंचा. एटीसी से अनुमति मिलने के बाद पायलट विमान को रनवे पर लैंड कराने लगा. इसी दौरान पायलट को रनवे पर कुछ (छोटा जानवर) दिखा. पायलट ने सूझबूझ का परिचय […]
रांची. इंडिगो का विमान 6ई-494 (पटना-रांची) सोमवार को लैंडिंग के समय टेक ऑफ हुआ. सुबह 9.55 बजे विमान अपने निर्धारित समय पर पटना से रांची पहुंचा. एटीसी से अनुमति मिलने के बाद पायलट विमान को रनवे पर लैंड कराने लगा. इसी दौरान पायलट को रनवे पर कुछ (छोटा जानवर) दिखा. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को टेक ऑफ करा दिया. पायलट ने इसकी सूचना तत्काल एटीसी को भी दी. इसके बाद रनवे की जांच की गयी. जांच में रनवे पर कुछ नहीं मिला. इस दौरान विमान आसमान में एक चक्कर लगा चुका था. एटीसी से दोबारा अनुमति मिलने के बाद विमान रनवे पर लैंड कराया गया. विमान में सौ से अधिक यात्री सवार थे.