अब नेत्रहीन विद्यार्थी भी सिखेंगे कंप्यूटर
रांची: बड़गाई स्थित ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय में मेकन द्वारा निर्मित कंप्यूटर सेंटर सह हॉस्टल का उदघाटन मेकन के सीएमडी केके मेहरोत्र ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेकन नेत्रहीन बालिकाओं की लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर संभव सहायता करने के लिए कृत संकल्पित है. इस दौरान नेत्रहीन बालिकाओं ने भजन, गीत और […]
रांची: बड़गाई स्थित ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय में मेकन द्वारा निर्मित कंप्यूटर सेंटर सह हॉस्टल का उदघाटन मेकन के सीएमडी केके मेहरोत्र ने किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेकन नेत्रहीन बालिकाओं की लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर संभव सहायता करने के लिए कृत संकल्पित है. इस दौरान नेत्रहीन बालिकाओं ने भजन, गीत और पर्यावरण परिवर्तन विषय पर नाटक पेश कर सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर एके त्यागी, एस चट्टोपाध्याय, एसएस तोरका, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
भवन के निचले तल्ले में कंप्यूटर सेंटर और ऊपर हॉस्टल है. स्कूल की संस्थापक ट्रस्टी नीलू वर्मा और पीपी वर्मा ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 28 छात्रएं हैं. हॉस्टल बन जाने से यहां 50 छात्र के रहने के लिए जगह हो गयी है. विद्यालय में पढ़ रही छात्रओं में सात छात्र 10वीं,जबकि एक छात्र ने इंटरमीडियट पास किया है.