नामकुम में शिक्षक की गोली मार कर हत्या
रांची/नामकुम: सिदरौल स्थित सेक्रेड पायोनियर पब्लिक स्कूल के शिक्षक जीतवाहन महतो (45) पर बाइक से आये दो अपराधियों ने गोली चला दी और भाग निकले. गंभीर अवस्था में उन्हें रिम्स में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्री महतो नयाटोली खिजरी में किराये के मकान में रहते थे और लोहरदगा […]
रांची/नामकुम: सिदरौल स्थित सेक्रेड पायोनियर पब्लिक स्कूल के शिक्षक जीतवाहन महतो (45) पर बाइक से आये दो अपराधियों ने गोली चला दी और भाग निकले. गंभीर अवस्था में उन्हें रिम्स में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
श्री महतो नयाटोली खिजरी में किराये के मकान में रहते थे और लोहरदगा के मुड़मा के निवासी थे. घटना दोपहर लगभग 12.30 बजे घटी.
सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आइपीएस जया रॉय, डीएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, इंस्पेक्टर अशोक तिर्की, दारोगा सुनीत कुमार आदि रिम्स पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इधर, घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. आसपास के लोग परिवार को समझा रहे थे.