राजधानी, गरीब रथ का समय आज से बदला

रांची: रेलवे की नयी समय सारिणी सोमवार से प्रभावी हो जायेगी. रांची से खुलनेवाली राजधानी, गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कुछ अन्य ट्रेन की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है. गरीब रथ एक्सप्रेस सोमवार शाम 4.40 बजे व राजधानी एक्सप्रेस वाया बड़काकाना मंगलवार शाम 4.40 बजे खुलेगी. 18613 रांची-चौपन एक्सप्रेस सुबह 7.55 की जगह आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

रांची: रेलवे की नयी समय सारिणी सोमवार से प्रभावी हो जायेगी. रांची से खुलनेवाली राजधानी, गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कुछ अन्य ट्रेन की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है. गरीब रथ एक्सप्रेस सोमवार शाम 4.40 बजे व राजधानी एक्सप्रेस वाया बड़काकाना मंगलवार शाम 4.40 बजे खुलेगी. 18613 रांची-चौपन एक्सप्रेस सुबह 7.55 की जगह आठ बजे व 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस दिन के 3.55 बजे खुलेगी.

हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस शाम 6.20 बजे खुलेगी. वहीं 18637 हटिया-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को शाम 6.15 बजे हटिया से खुलेगी और अगले के अगले दिन प्रात : पांच बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. यशवंतपुर से 18638 प्रत्येक मंगलवार को रात 12.30 बजे खुलेगी. इसके खुलने की सूचना अलग से दी जायेगी.

भुवनेश्वर राजधानी
राजधानी के लोगों को जल्द एक और साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन उन्हें रांची के बजाय मुरी से पकड़ना पड़ेगा. यह ट्रेन है 22805 भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस.

यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को भुवनेश्वर से दिन के 12.45 खुलेगी और रात एक बजे मुरी पहुंचेगी. यह ट्रेन चक्रधरपुर, बोकारो स्टील सिटी व गोमो में भी रुकेगी. 22806 दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को दिन के 3.25 बजे खुलेगी और प्रात: 03.35 बजे मुरी पहुंचेगी. इसके खुलने की सूचना अलग से दी जायेगी.

डीआरएम हरी झंडी दिखायेंगे
12453 रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया बड़काकाना को मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन में डीआरएम जी मल्लया सहित अन्य अधिकारी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसी दिन से यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version