अंतिम चरण का नामांकन कल तक, 105 परचे भरे गये
रांची : राज्य में विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का नामांकन तीन दिसंबर तक होगा. अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. अब तक कुल 105 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. एक दिसंबर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सोमवार तक राजमहल में तीन, बोरियो में छह, […]
रांची : राज्य में विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का नामांकन तीन दिसंबर तक होगा. अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. अब तक कुल 105 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. एक दिसंबर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सोमवार तक राजमहल में तीन, बोरियो में छह, बरहेट में चार, लिट्टी पाड़ा में छह नामांकन हुए हैं. पाकुड़ से सात, महेशपुर से पांच, शिकारीपाड़ा से छह, नाला से 11, जामताड़ा से सात, दुमका से छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जामा में छह, जरमुंडा में 10, जरमुंडी में आठ, पोड़ैयाहाट से आठ, गोड्डा से सात तथा महगामा से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया.