भाजपा के उद्योगपति मित्रों की गिद्ध नजर संपदा पर : झामुमो

रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा और उसके उद्योगपति मित्रों की गिद्ध नजर झारखंड की प्राकृतिक संपदा पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीएनटी एक्ट को लेकर चुनाव आयोग से झामुमो की भूमिका पर शिकायत की है, जबकि झामुमो पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. सच तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:02 PM

रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा और उसके उद्योगपति मित्रों की गिद्ध नजर झारखंड की प्राकृतिक संपदा पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीएनटी एक्ट को लेकर चुनाव आयोग से झामुमो की भूमिका पर शिकायत की है, जबकि झामुमो पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. सच तो यही है कि भाजपा सीएनटी में बदलाव कर संपदा को अपने मुनाफाखोर उद्योगपति मित्रों के हवाले करना चाहती है. यही वजह है कि गुजरात के मुनाफाखोर उद्योगपतियों और व्यापारियों ने इस चुनाव में भाजपा के लिए अपनी तिजोरियां खोल दी है. सरजीत मिरधा झामुमो में शामिलकांग्रेस महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष सरजीत मिर्धा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो गये. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने माला पहना कर उनका स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version