करतार कोचिंग के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन
फोटो हैरांची : करतार कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने आइबीपीएस, आरआरबी व एसबीआइ की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसमें रोशनी सोरिंल, अल्फांसो अनूप कुजूर, रश्मि सुरीन, शोभा कुमारी, अल्का मिंज, शिवनंदन प्रसाद, राजीव कुमार, अमर उरांव, विपिन कुमार आदि शामिल हैं. सारे छात्र साक्षात्कार की तैयारी में संस्थान की देख रेख में जुट […]
फोटो हैरांची : करतार कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने आइबीपीएस, आरआरबी व एसबीआइ की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसमें रोशनी सोरिंल, अल्फांसो अनूप कुजूर, रश्मि सुरीन, शोभा कुमारी, अल्का मिंज, शिवनंदन प्रसाद, राजीव कुमार, अमर उरांव, विपिन कुमार आदि शामिल हैं. सारे छात्र साक्षात्कार की तैयारी में संस्थान की देख रेख में जुट गये हैं. संस्थान की निदेशक सबिता झा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.