बिना सूचना के अनुपस्थित रहे 58 पीठासीन पदाधिकारी

-गायब रहे सारे लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी होगीरांची .सोमवार को 58 पीठासीन पदाधिकारी गायब रहे. ये सारे लोग बगैर सूचना दिये गायब हो गये. अधिकारियों द्वारा बार-बार एनाउंस किये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हुए. काफी देर के बाद रिजर्व रहे पीठासीन पदाधिकारियों को सूची में शामिल किया गया. जिसे गंभीरता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:02 PM

-गायब रहे सारे लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी होगीरांची .सोमवार को 58 पीठासीन पदाधिकारी गायब रहे. ये सारे लोग बगैर सूचना दिये गायब हो गये. अधिकारियों द्वारा बार-बार एनाउंस किये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हुए. काफी देर के बाद रिजर्व रहे पीठासीन पदाधिकारियों को सूची में शामिल किया गया. जिसे गंभीरता से लेते हुए कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी गायब रहे पीठासीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. गायब रहे पीठासीन पदाधिकारियों में मांडर के 31 व तमाड़ के 27 शामिल हैं. यही नहीं अनुपस्थित रहनेवालों में पी-1 के 32, पी-2 के 19 व पी-3 के 18 अधिकारी शामिल हैं. इनके खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version