विभाग के पास रिपेयरिंग का काम नहीं

रांची: रांची भवन प्रमंडल का काम काफी कम हो गया है. प्रमंडल में रिपेयर वर्क नहीं हो पा रहे हैं. काफी कम ही जगह रिपेयर के काम चल रहे हैं. इससे रांची भवन प्रमंडल (एक व दो) के दोनों डिवीजन कार्यालय ठंडे पड़े हुए हैं. पहले इन कार्यालयों में रौनक नजर आती थी. पूरे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 12:56 AM

रांची: रांची भवन प्रमंडल का काम काफी कम हो गया है. प्रमंडल में रिपेयर वर्क नहीं हो पा रहे हैं. काफी कम ही जगह रिपेयर के काम चल रहे हैं. इससे रांची भवन प्रमंडल (एक व दो) के दोनों डिवीजन कार्यालय ठंडे पड़े हुए हैं. पहले इन कार्यालयों में रौनक नजर आती थी. पूरे दिन ठेकेदारों का आना-जाना लगा रहता था, अब यहां सूना है. गिने-चुने ठेकेदार ही दिख रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण विभाग ने यह व्यवस्था की है कि अब रिपेयर की पूरी राशि डिवीजन को नहीं दी जायेगी. योजनावार राशि दी जायेगी. यानी विभाग ने कमान अपने हाथ में लिया है. पहले इंजीनियर अपने मन मुताबिक रिपेयर का काम कराते थे. योजना का चयन कर अपने मनपसंद ठेकेदारों से काम करा लेते थे. अब इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है.

डिवीजन को योजना तय करके विभाग के पास भेजना होगा. विभाग सहमत होगा, तो योजना को स्वीकृति मिलेगी और उसी के मुताबिक राशि आवंटित की जायेगी. इंजीनियरों को सारी प्रक्रियाएं पूरी करके ही काम कराना होगा. इस व्यवस्था के शुरू हो जाने के बाद से डिवीजन कार्यालय सूना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version