50 लाख की चोरी का नहीं मिला सुराग
संवाददाता,रांची एयरपोर्ट रोड स्थित चार फ्लैटों में नगदी सहित 50 लाख रुपये के सामान की चोरी मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि डोरंडा पुलिस इस चोरी में संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था. हटिया डीएसपी भी इस चोरी को […]
संवाददाता,रांची एयरपोर्ट रोड स्थित चार फ्लैटों में नगदी सहित 50 लाख रुपये के सामान की चोरी मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि डोरंडा पुलिस इस चोरी में संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था. हटिया डीएसपी भी इस चोरी को शीघ्र खुलासा में जूट गयी है. गौरतलब है कि शनिवार की रात चारों फ्लैट में घटना को अंजाम दिया गया. उस समय सभी फ्लैट के गृहस्वामी बाहर गये हुए थे,सूचना मिलने के बाद सभी फ्लैट के गृहस्वामी वापस आये और प्राथमिकी दर्ज करायी.गौरतलब है कि नवंबर माह की पहली सप्ताह में दस स्थानों पर करीब 25 लाख की चोरी हुई थी,उसमें भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.