विधानसभा चुनाव : बुलैट पर हावी रहा वैलेट, मतदान शांतिपूर्ण
फोटो १ संगीन के साये में मतदानखूंटी तोरपा में …. प्रतिशत मतदानखूंटी. खूंटी व तोरपा विधानसभा क्षेत्र के 456 बूथों पर चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मतदा का प्रतिशत ……………………………. रहा. पूर्वाह्न में मतदान का प्रतिशत 40 प्रतिशत के आसपास था, जो क्रमश: बढ़ता गया. खूंटी, मुरहू, तोरपा, रनिया […]
फोटो १ संगीन के साये में मतदानखूंटी तोरपा में …. प्रतिशत मतदानखूंटी. खूंटी व तोरपा विधानसभा क्षेत्र के 456 बूथों पर चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मतदा का प्रतिशत ……………………………. रहा. पूर्वाह्न में मतदान का प्रतिशत 40 प्रतिशत के आसपास था, जो क्रमश: बढ़ता गया. खूंटी, मुरहू, तोरपा, रनिया व कर्रा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे मतदाता वोट के प्रति काफी जागरूक दिखे. सुबह से ही मतदान को लेकर क्षेत्र मंे काफी गहमा गहमी रही. पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान कराने के प्रयास में सक्रिय दिखे. इधर, शाम तीन बजे मतदान का समय खत्म होते ही अड़की व रनिया क्षेत्र के सभी क्रिटिकल बूथों पर आनन फानन में इवीएम को सील कर उसे कलस्टर सेंटर की ओर रवाना किया गया. देर शाम तक इवीएम को खूंटी लाये जाने का सिलसिला जारी रहा. इस बार चुनाव में मतदाताओं ने बेखौफ होकर मतदान किया.मतदान की औसत समय के साथ बढ़ता चला गया: बूथ मतदान कुल मतदाता समय148 17 740 7:30 149 26 769 7:45 150 32 1019 7:59 169 26 732 8:00 170 55 903 8:10 77 69 848 8:15 80 45 1045 8:20 159 84 775 8:45 160 68 873 8:50 161 80 883 8:55 162 107 823 9:00 156 125 676 9:00 158 145 1045 9:10 157 141 826 9:15 177 239 915 9:20 179 175 559 10:15 196 253 708 10:30 197 256 932 10:50 198 336 907 10:50 229 413 1090 11:15