हर पुलिसवाले के बदन पर हों कैमरे: ओबामा

वाशिंगटन. बराक ओबामा ने पुलिसकर्मियों के लिए बॉडी कैमरा समेत पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए अमेरिकी कांग्रेस से 26.3 करोड़ डॉलर (करीब 1,600 करोड़ रु पये) जारी करने का आग्रह किया है. फर्ग्यूसन में हुए कथित पुलिसिया अन्याय के बाद एक सप्ताह तक चले राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद ओबामा ने कांग्रेस के सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 3:02 PM

वाशिंगटन. बराक ओबामा ने पुलिसकर्मियों के लिए बॉडी कैमरा समेत पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए अमेरिकी कांग्रेस से 26.3 करोड़ डॉलर (करीब 1,600 करोड़ रु पये) जारी करने का आग्रह किया है. फर्ग्यूसन में हुए कथित पुलिसिया अन्याय के बाद एक सप्ताह तक चले राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद ओबामा ने कांग्रेस के सामने यह प्रस्ताव रखा. पुलिस सुधार के तहत पुलिस द्वारा सैन्य हथियारों का कम से कम इस्तेमाल भी शामिल है.एक निहत्थे काले व्यक्ति को गोली मारने वाले गोरे पुलिस अधिकारी पर आरोप तय करने में असफल ग्रांड ज्यूरी के बाद फर्ग्यूसन में दंगा फैल गया था. ओबामा ने कहा, यह केवल फर्ग्यूसन की समस्या नहीं है. यह राष्ट्रीय समस्या है लेकिन इसे हल किया जा सकता है. राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में मेयरों, नागरिक अधिकार के लिए काम करने वाले नेताओं और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बैठक के एक दिन बाद यह बात कही. उन्होंने संघीय एजेंसियों से घरेलू पुलिस बलों में ‘सैन्य संस्कृति’ को फैलने से रोकने के लिए सुझाव मांगे हैं. ओबामा द्वारा सुझाये गये फंड में से पुलिस अधिकारियों के लिए 50,000 बॉडी कैमरा खरीदे जायेंगे.बॉडी कैमरा फर्ग्यूसन शूटिंग जैसे मामलों में पुलिस और नागरिकों के बीच किसी मुठभेड़ में सबूत का काम कर सकता है. आधुनिक पुलिसिंग पर उन्होंने ़फिलाडेल़्फिया पुलिस कमिश्नर चार्ल्स रामसे के नेतृत्व में एक टास्कफोर्स का भी गठन किया है.

Next Article

Exit mobile version