पश्चिमी वर्जीनिया में चार लोगों के हत्यारे बंदूकधारी की तलाश
मॉर्गनटाउन (अमेरिका). तीन अलग-अलग घटनाओं में गोलीबारी करके चार लोगों को मौत के घाट उतारनेवाले एक बंदूकधारी की तलाश का अभियान जारी है. यह घटनाएं अमेरिका के पश्चिमी वर्जीनिया में हुई. स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट माइकल बेलाउस ने बताया कि इनमें से दो घटनाएं मोनोंगालिया काउंटी के वेस्टोवर क्षेत्र और एक अन्य चीट लेक […]
मॉर्गनटाउन (अमेरिका). तीन अलग-अलग घटनाओं में गोलीबारी करके चार लोगों को मौत के घाट उतारनेवाले एक बंदूकधारी की तलाश का अभियान जारी है. यह घटनाएं अमेरिका के पश्चिमी वर्जीनिया में हुई. स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट माइकल बेलाउस ने बताया कि इनमें से दो घटनाएं मोनोंगालिया काउंटी के वेस्टोवर क्षेत्र और एक अन्य चीट लेक क्षेत्र में घटित हुई. चीट लेक क्षेत्र की घटना में मरनेवालों की पहचान वेस्टोवर के शैरोन के बर्कशायर और मेड्सविल के माइकल डेविड फर्म के रूप में की गयी है.