profilePicture

राजनाथ सिंह कल इटखोरी में

इटखोरी. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चार दिसंबर को मयूरहंड आयेंगे. यह जानकारी भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती ने दी. राजनाथ सिंह यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष झाविमो में शामिल इटखोरी. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष विनोद पांडेय ने मंगलवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जेवीएम की सदस्यता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 5:02 PM

इटखोरी. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चार दिसंबर को मयूरहंड आयेंगे. यह जानकारी भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती ने दी. राजनाथ सिंह यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष झाविमो में शामिल इटखोरी. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष विनोद पांडेय ने मंगलवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जेवीएम की सदस्यता ग्रहण की. बाबूलाल मरांडी ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. भाजपा प्रत्याशी ने गांवों का दौरान किया इटखोरी. भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती ने सोमवार को प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया. ग्रामीणों से मुलाकात कर वोट मांगा. सुजीत ने एक बार मौका देने की अपील की. उनके साथ पिछड़ा व दलित मोरचा के कई कार्यकर्ता थे. सुजीत ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना मेरी प्राथमिकता है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड के दर्जनों गांव का भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती के लिए वोट मांगा. योगेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, सुरेश शर्मा, पेमन नायक आदि ने पीतिज, हलमता, टोनाटांड़, माधोपुर आदि गांवों का भ्रमण किया.

Next Article

Exit mobile version