17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशासन दिवस के रूप में मनेगा वाजपेयी का जन्मदिन

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को राष्ट्रीय ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद […]

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को राष्ट्रीय ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने संंवाददाताओं को बताया, सभी भाजपा सांसद और सरकारी अधिकारी इस दिन को सुशासन दिवस के प्रतीक के तौर पर मनायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी पार्टी सांसदों से देश की सभी भाजपा शासित सरकारों एवं निकायों के कार्यों को रेखांकित करने और इस दिन को सुशासन के आदर्श के रूप में मनाने को कहा. रूडी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से अपने-अपने क्षेत्र में एक घंटा स्वच्छ भारत अभियान में लगाने को भी कहा.’ इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने दक्षेस और ऑस्ट्रेलिया समेत विदेश दौरे की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की सफल विदेश यात्रा पर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में बयान देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें