केन्या में बंदूकधारियों ने 36 लोगों की हत्या की
नैरोबी. केन्या के उत्तर पूर्व में बंदूकधारियों ने 36 खनिकों की हत्या कर दी. युद्धप्रभावित सोमालिया से सटे अशंात क्षेत्र में यह नवीनतम हमला है. केन्या की मीडिया के अनुसार, मंडेरा के समीप मंगलवार तड़के हमलावरों ने श्रमिकों के शिविरों पर गोलीबारी की. उस वक्त श्रमिक सो रहे थे. इस इलाके में अलकायदा से संबद्ध […]
नैरोबी. केन्या के उत्तर पूर्व में बंदूकधारियों ने 36 खनिकों की हत्या कर दी. युद्धप्रभावित सोमालिया से सटे अशंात क्षेत्र में यह नवीनतम हमला है. केन्या की मीडिया के अनुसार, मंडेरा के समीप मंगलवार तड़के हमलावरों ने श्रमिकों के शिविरों पर गोलीबारी की. उस वक्त श्रमिक सो रहे थे. इस इलाके में अलकायदा से संबद्ध सोमालिया शहबाब और अन्य मिलिशिया ने कई हमले किये हैं. मीडिया के अनुसार, बंदूकधारियों ने श्रमिकों से गैर मुसलमानों को अलग किया और कई के सिर कलम कर दिये तथा बाकी के सिर में गोली मारी.