छह तक भरा जायेगा फार्म
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के अधौरा ग्राम स्थित ठाकुर दयालदेव मानिक राज इंटर महाविद्यालय में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय सत्र 2013-15 का परीक्षा फार्म छह दिसंबर तक भरा जायेगा. सात दिसंबर से 15 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ छात्र परीक्षा फार्म भर सकेंगे. पंजीयन प्रपत्र का वितरण भी किया जा रहा है. उक्त आशय […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के अधौरा ग्राम स्थित ठाकुर दयालदेव मानिक राज इंटर महाविद्यालय में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय सत्र 2013-15 का परीक्षा फार्म छह दिसंबर तक भरा जायेगा. सात दिसंबर से 15 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ छात्र परीक्षा फार्म भर सकेंगे. पंजीयन प्रपत्र का वितरण भी किया जा रहा है. उक्त आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्या ने दी.