सड़क दुर्घटना में एक की मौत
चरही. चरही घाटी में दो दिसंबर के अहले सुबह अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गिद्घी के ठाकुरगोड़ा निवासी कारू साव 20 वर्ष (पिता स्व धानु साव) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जानकारी के आनुसार कारू साव टै्रक्टर पर गोबर लाद कर हजारीबाग से वापस ठाकुरगोड़ा आ रहा था. वह चालक के बगल […]
चरही. चरही घाटी में दो दिसंबर के अहले सुबह अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गिद्घी के ठाकुरगोड़ा निवासी कारू साव 20 वर्ष (पिता स्व धानु साव) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जानकारी के आनुसार कारू साव टै्रक्टर पर गोबर लाद कर हजारीबाग से वापस ठाकुरगोड़ा आ रहा था. वह चालक के बगल में बैठा था. चरही घाटी में अचानक नीचे गिर गया. जिससे पीछे से आ रहे अज्ञात गाड़ी ने उसे रौंद दिया, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी चरही पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. भवन निर्माण मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नागेश्वर तुरी, महामंत्री वीरेंद्र पासवान व सचिव गौरी शंकर रविदास ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.