13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता और हैदराबाद में निगरानी की छापेमारी शुरू

बीज घोटाला मामले में सप्लायर और बिचौलिये की हो रही तलाश रांची. निगरानी ब्यूरो की टीम ने बीज खरीद मामले में करोड़ों के घोटाले में शामिल बीज सप्लायर और बिचौलिये की तलाश में कोलकाता और हैदराबाद में छापेमारी शुरू कर दी है. कोलकाता में निगरानी की टीम डीएसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर […]

बीज घोटाला मामले में सप्लायर और बिचौलिये की हो रही तलाश रांची. निगरानी ब्यूरो की टीम ने बीज खरीद मामले में करोड़ों के घोटाले में शामिल बीज सप्लायर और बिचौलिये की तलाश में कोलकाता और हैदराबाद में छापेमारी शुरू कर दी है. कोलकाता में निगरानी की टीम डीएसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर रही है. जबकि निगरानी इंस्पेक्टर वेदानंद झा के नेतृत्व में निगरानी की टीम हैदराबाद में छापेमारी कर रही है. टीम के पहुंचने और सप्लायर और बिचौलिये की तलाश में छापेमारी किये जाने की पुष्टि मंगलवार को निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने की है. निगरानी एसपी ने बताया कि बीज खरीद घोटाले में जिन सप्लायरों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं, उनमें मेसर्स एनसीसीएफ रांची के प्रबंध निदेशक एवं स्थानीय प्रतिनिधि, मेसर्स अंशुल एग्रो केमिकल बेंगलुरु के मालिक महेश जी सेठी, मेसर्स प्रतीक बायोटेक कंपनी मधुपुर के मालिक अमर नाथ डालमिया सहित अन्य लोग शामिल हैं. इसके अलावा भी जांच में कई बिचौलियों के नाम सामने आये हैं. जिनमें कुछ लोगों के कोलकाता में होने की जानकारी ब्यूरो को मिली है. इसके बाद टीम को कोलकाता और हैदराबाद भेजा गया है. टीम ने दोनों स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन शाम तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें