शिक्षाविद् की माता निधन, शोक
फोटो:::: बापी के नाम से गुमला फोल्डर में.रांची. समाजसेवी सह शिक्षाविद् श्री गोवर्धन कुमार अधिकारी की मां बीणा देवी (92 वर्ष) का निधन सोमवार को सुबह 7.25 बजे हो गया. उनका अंतिम संस्कार रांची के हरमू मुक्तिधाम में कर दिया गया. वे अपने पीछे तीन बेटा, एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. […]
फोटो:::: बापी के नाम से गुमला फोल्डर में.रांची. समाजसेवी सह शिक्षाविद् श्री गोवर्धन कुमार अधिकारी की मां बीणा देवी (92 वर्ष) का निधन सोमवार को सुबह 7.25 बजे हो गया. उनका अंतिम संस्कार रांची के हरमू मुक्तिधाम में कर दिया गया. वे अपने पीछे तीन बेटा, एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनका दशकर्म 10 दिसंबर को, ब्राह्मण भोज 11 दिसंबर को एवं कुटुम्ब भोज 12 दिसंबर को किया जायेगा. सारे कार्यक्रम रांची स्थित पंचवटी नगर, आइटीआइ के पीछे निवास स्थान से किया जायेगा.