मतदान प्रतिशत बढ़ा, भाजपा को फायदा : राकेश
वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि दूसरे चरण में जनता ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है. मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि हुई है. इसका फायदा भाजपा को मिलेगा. भाजपा प्रत्याशी सभी सीटों पर आगे हैं. पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के बाद […]
वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि दूसरे चरण में जनता ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है. मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि हुई है. इसका फायदा भाजपा को मिलेगा. भाजपा प्रत्याशी सभी सीटों पर आगे हैं. पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है. तीसरे चरण के बाद भाजपा बहुमत के करीब होगी. चौथे और पांचवे चरण के मतदान के बाद भाजपा दो तिहाई बहुमत के करीब पहुंच जायेगी. श्री प्रसाद मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खां ने कहा कि कांग्रेस से अल्पसंख्यकों का मोह भंग हो चुका है. कांग्रेस ने इनके बीच भ्रम फैला कर वर्षों राजनीति की. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा.