तमाड़…..सुबह से ही मतदाताओं की थी भीड़
फोटो कौशिक वरीय संवाददाता, रांचीतमाड़ विधानसभा के राजकीय मध्य विद्यालय, अड़की के एक बूथ पर मतदाता पूरे उत्साह में थे. स्कूल के दो बूथ (111 व 112) पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी थी. दोपहर 12 बजे तक इन दोनों बूथों पर करीब 50 फीसदी मतदान हो चुका था. नक्सल प्रभावित इस इलाके […]
फोटो कौशिक वरीय संवाददाता, रांचीतमाड़ विधानसभा के राजकीय मध्य विद्यालय, अड़की के एक बूथ पर मतदाता पूरे उत्साह में थे. स्कूल के दो बूथ (111 व 112) पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी थी. दोपहर 12 बजे तक इन दोनों बूथों पर करीब 50 फीसदी मतदान हो चुका था. नक्सल प्रभावित इस इलाके में चुनावी लोकतंत्र के प्रति यह आस्था उत्साहवर्द्धक है. बूथ संख्या 111 पर एक बुजुर्ग महिला विमला दत्त को व्हील चेयर पर वोट दिलाने लाया गया था. उनकी उम्र सौ वर्ष से अधिक बतायी गयी.