शांतिपूर्ण मतदान कराने में प्रशासन सफल : कांग्रेस
रांची. राज्य में दूसरे चरण के 20 विस सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सात जिलों के पुलिस-प्रशासन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बधाई दी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक शमशेर आलम ने कहा है कि प्रशासन की चौकसी के बीच मतदाताओं ने वोट डाले. उन्होंने आम जनता को भी बधाई दी […]
रांची. राज्य में दूसरे चरण के 20 विस सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सात जिलों के पुलिस-प्रशासन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बधाई दी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक शमशेर आलम ने कहा है कि प्रशासन की चौकसी के बीच मतदाताओं ने वोट डाले. उन्होंने आम जनता को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि दूसरे चरण में अधिकतर सीटें नक्सल प्रभावित थीं, पर जिस तरह मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति आस्था जतायी है, वह सराहनीय है. उन्होंने दावा किया है कि पार्टी उम्मीदवारों का प्रदर्शन और रहेगा, क्योंकि मतदान के पहले सभी वर्ग के लोगों का समर्थन पार्टी को मिला है.