ओके- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुआ काफी मतदान
फोटो। तमाड़. विस क्षेत्र में तमाड़ के सभी 147 बूथों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. नक्सलियों द्वारा वोट बहिष्कार की घोेषणा करने के बावजूद मतदाताओं ने जम कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक जारी रहा. यहां पर 68 प्रतिशत मतदान हुआ. […]
फोटो। तमाड़. विस क्षेत्र में तमाड़ के सभी 147 बूथों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. नक्सलियों द्वारा वोट बहिष्कार की घोेषणा करने के बावजूद मतदाताओं ने जम कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक जारी रहा. यहां पर 68 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्धारित समय से पहले ही बूथों पर लंबी लाइन लग गयी थी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के बीच काफी मतदान हुआ। बूथ लुगंटू 162, 163, डुगंरडीह 161 देगादाड़ी बूथ 177, कुंदला बूथ 168, परासी बूथ दक्षिण 166 व 167 में काफी मतदान हुआ. बूथ नंबर 180 तमाड़ हरिजन मवि पूर्वी भाग व सुदूर बधई स्थित मवि के बूथ नंबर 157 में इवीएम की खराबी के कारण एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अधिक दिखी. तमाड़ सहित नहरी व पूर्वी क्षेत्र में भी मतदान के प्रति लोगोंे का रूझान देखा गया. वहीं बूथों व आसपास में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. उल्लेखनीय है कि तमाड़ मंे सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए 15 कलस्टर बनाये गये थे. इनमें नक्सल प्रभावित 8 कलस्टर पर सीआरपीएफ के जवान तैनात थे. इनकी निगरानी पर तमाड़ में सभी 147 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ.