ओके- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पिपरवार. कोयलांचल के कारो स्थित पिपरवार महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव बसंत नारायण महतो ने की. कार्यक्रम में मतदान क्यों, किसे व कैसे विषय पर मतदाताओं को विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर टिकेश्वर महतो, फूलेश्वर महतो, रतन महतो, प्रकाश मुंडा, प्रीतम […]
पिपरवार. कोयलांचल के कारो स्थित पिपरवार महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव बसंत नारायण महतो ने की. कार्यक्रम में मतदान क्यों, किसे व कैसे विषय पर मतदाताओं को विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर टिकेश्वर महतो, फूलेश्वर महतो, रतन महतो, प्रकाश मुंडा, प्रीतम महतो, विजय लक्ष्मी देवी, सुधा देवी, बीरबल महतो, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.—————————उम्मीदों पर खरा उतरूंगा: जीतूपिपरवार. कांके विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम ने मंगलवार को राय व बमने पंचायत समेत खलारी प्रखंड के कई इलाकों का दौरा कर मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर उन्होंने मतदाताओं से उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया.——————–छापामारी अभियान चलापिपरवार. तीसरे चरण में नौ दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. पिपरवार पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के कुटकी, हेंजदा, जामडीह, पुरनाडीह, बरवाटोला आदि इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. थाना प्रभारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में सीआइएसएफ व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.