यूएन मिश्रा, निदेशक, भू-सर्वेक्षण विभाग

फोटो : राज वर्मा भू सर्वेक्षण विभाग के निदेशक यूएन मिश्रा मंगलवार को सेवा विमान से देहरादून से रांची पहुंचे. उन्हांेने कहा कि 27 कोल माइंस का सर्वे हुआ है. इसमें महाराष्ट्र, मेघालय, प. बंगाल, ओडि़शा और झारखंड में मैपिंग होने के बाद कोल ब्लॉक की दूरी पर काम होगा. इससे लागत कम आयेगी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:02 PM

फोटो : राज वर्मा भू सर्वेक्षण विभाग के निदेशक यूएन मिश्रा मंगलवार को सेवा विमान से देहरादून से रांची पहुंचे. उन्हांेने कहा कि 27 कोल माइंस का सर्वे हुआ है. इसमें महाराष्ट्र, मेघालय, प. बंगाल, ओडि़शा और झारखंड में मैपिंग होने के बाद कोल ब्लॉक की दूरी पर काम होगा. इससे लागत कम आयेगी और गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी. श्री मिश्रा ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरपूर है. वह पहले भी यहां आये हैं. प्राकृतिक सुंदरता इतनी अच्छी है कि बार-बार आने को मन करता है.

Next Article

Exit mobile version