हजारीबाग में मोदी की सभा में तैनात होंगे 500 जवान (हजारीबाग में भी दें)

तीन एसपी की प्रतिनियुक्ति के लिए मुख्यालय से आग्रह करेगी हजारीबाग पुलिसछह दिसंबर को मटवारी मैदान में होगी मोदी की सभाएसपीजी की टीम मंगलवार को गयी हजारीबागवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा छह दिसंबर को हजारीबाग के मटवारी मैदान में होगी. मोदी की सभा को लेकर एसपीजी और स्पेशल ब्रांच के अफसरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

तीन एसपी की प्रतिनियुक्ति के लिए मुख्यालय से आग्रह करेगी हजारीबाग पुलिसछह दिसंबर को मटवारी मैदान में होगी मोदी की सभाएसपीजी की टीम मंगलवार को गयी हजारीबागवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा छह दिसंबर को हजारीबाग के मटवारी मैदान में होगी. मोदी की सभा को लेकर एसपीजी और स्पेशल ब्रांच के अफसरों की टीम मंगलवार को हजारीबाग गयी. टीम ने हजारीबाग जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. फिर मटवारी मैदान पहुंच कर सुरक्षा की तैयारी का खाका तैयार किया. मंच और उसके आस-पास की सुरक्षा को लेकर बिंदुवार निर्देश दिये गये. जानकारी के मुताबिक मोदी की सभा में 500 जवानों की तैनाती की जायेगी. इसमें जिला बल के अलावा जैप और आइआरबी के जवान शामिल रहेंगे. इसके अलावा 50 दारोगा और 25 इंस्पेक्टरों को मैदान की सुरक्षा में लगाया जायेगा. आज हुई बैठक में यह भी तय किया गया कि मोदी की सभा के दिन के लिए हजारीबाग पुलिस राज्य पुलिस मुख्यालय से तीन एसपी की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध करे. ताकि सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो.

Next Article

Exit mobile version