खातों का विवरण नहीं देने पर 10,343 एनजीओ को नोटिस

नयी दिल्ली. सरकार ने बताया कि विदेश से धन प्राप्त करनेवाले अनेक गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने अपने खातों का वार्षिक विवरण पेश नहीं किया और ऐसे 10,343 चूककर्ता एनजीओ एवं एसोसिएशनों को नोटिस जारी किये गये हैं. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान निशिकांत दुबे के प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरण रिजुजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

नयी दिल्ली. सरकार ने बताया कि विदेश से धन प्राप्त करनेवाले अनेक गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने अपने खातों का वार्षिक विवरण पेश नहीं किया और ऐसे 10,343 चूककर्ता एनजीओ एवं एसोसिएशनों को नोटिस जारी किये गये हैं. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान निशिकांत दुबे के प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरण रिजुजू ने कहा कि विदेशी अभिदाय विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) 2010 के तहत पंजीकृत ऐसे एनजीओ एवं संगठनों को नोटिस जारी किये गए हैं जिन्होंने 2009-2012 के लिए अपना वार्षिक विवरण प्रस्तुत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने 26 अप्रैल 2013 की राजपत्र अधिसूचना के तहत वार्षिक विवरण विलंब से प्रस्तुत करने पर अर्थदंड लगाने की शुरुआत की है.

Next Article

Exit mobile version