119 देशों के विद्यार्थियों ने गाया राष्ट्रगान, बनाया रिकार्ड
दुबई. संयुक्त अरब अमीरात ने मंगलवार को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाया. यहां 119 देशों के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा कर्मचारियों ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय दिवस से पहले रविवार को राष्ट्रगान ‘संग इसी बलदी’ (लाग लिव माई नेशन) गाया. इसके बाद गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना रिकॉर्ड दर्ज कराया. ज्ञात […]
दुबई. संयुक्त अरब अमीरात ने मंगलवार को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाया. यहां 119 देशों के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा कर्मचारियों ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय दिवस से पहले रविवार को राष्ट्रगान ‘संग इसी बलदी’ (लाग लिव माई नेशन) गाया. इसके बाद गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना रिकॉर्ड दर्ज कराया. ज्ञात हो कि एक भारतीय द्वारा इन विद्यालयों को चलाया जा रहा है. जीइएमएस के अधिकारी ने कहा कि हमारा विश्व रिकॉर्ड विविधता में एकता का प्रतीक है. इसमें 200 राष्ट्रीयताओं में से 119 ने प्रतिनिधित्व किया. ये लोग संयुक्त अरब अमीरात को अपना घर मानते हैं. इस गायन के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के मध्यपूर्व एवं उत्तर अफ्रीका के परियोजना प्रबंधक समीर खालोफ ने घोषणा की कि विद्यार्थियों ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया.