समय प्रबंध के ज्ञान का होना आवश्यक : किरण कुरवाड़े

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीवाइएसएम सेंटर फॉर वोकेशनल स्टडीज में मंगलवार को पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का आयोजन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन व इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए किया गया था. बतौर मुख्य वक्ता पीआइबीएम के डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशन एंड ट्रेनिंग) किरण कुरवाड़े मौजूद थे. सेमिनार सहयोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीवाइएसएम सेंटर फॉर वोकेशनल स्टडीज में मंगलवार को पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का आयोजन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन व इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए किया गया था. बतौर मुख्य वक्ता पीआइबीएम के डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशन एंड ट्रेनिंग) किरण कुरवाड़े मौजूद थे. सेमिनार सहयोगी के रूप में संस्थान के मृत्युंजय कुमार व निशू मौजूद थीं. अतिथियों का स्वागत संस्थान के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रवींद्र कुमार ने किया. सेमिनार की शुरुआत दिन के 11 बजे हुई, जो 12.30 बजे तक चला. किरण कुरवाड़े ने बताया कि प्रोफेशनल कोर्स में कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है. साथ ही जितना कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है, उतना ही महत्वपूर्ण टाइम मैंनेजमेंट का ज्ञान भी है. जीवन में सफल होने क लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है.

Next Article

Exit mobile version