ranchi news : श्री श्याम मंदिर अग्रसेन पथ का 20वां स्थापना दिवस मना

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंडल ने श्री श्याम मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया. सुबह श्याम प्रभु की शृंगार आरती हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 1:01 AM
an image

रांची. अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंडल ने श्री श्याम मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया. सुबह श्याम प्रभु की शृंगार आरती हुई. मंडल के सदस्यों ने गोशाला हरमू रोड में गायों की पूजा की और गुड़, रोटी, हरी सब्जी, दलिया आदि खिलाया. सुबह 11:30 बजे श्याम मंदिर के समीप विशाल भंडारा हुआ, जिसमें 3000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम चार बजे श्याम प्रभु का नैनाभिराम शृंगार किया गया. प्रभु के जयकारों के बीच ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन का हुआ. इस अवसर पर जयपुर के भजन गायक प्रेम सोनी ने तेरा किसने किया शृंगार सांवरे…, साथी हमारा कौन बनेगा…, जब जब भी इसे पुकारा…, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है… जैसे भजन गाये. वहीं वन बंधु के एकल विद्यालय को सहयोग राशि दी गयी. महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इसमें चंद्रप्रकाश बागला, धीरज बंका, मनोज सिंघानिया, विवेक ढांढनिया, सुमित पोद्दार और राजेश सारस्वत आदि का सहयोग रहा.

श्याम मंदिर में बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन

श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में रविवार को बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया. बाबा का केसरिया शृंगार हुआ. इससे पहले सुबह 5:30 बजे मंगला आरती हुई. मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा की देखरेख में मंदिर के आचार्य ने बाबा श्याम का बसंत पंचमी स्नान विधि-विधान से कराया. श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में बसंत पंचमी उत्सव संपन्न हुआ. विशेष शृंगार की सेवा एक श्याम भक्त ने की. वहीं प्रसाद की सेवा जुगल किशोर केडिया, प्रदीप केडिया, प्रवीण केडिया परिवार ने दी. इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, रीना अग्रवाल, संजय प्रिया बरनवाल, श्रवण ढांढनिया, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया, राजेश चौधरी, वेदभूषण जैन, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, किशन शर्मा, आशुतोष खेतान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version