National games: नेशनल गेम्स के लिए 21 दिन का लगेगा शिविर, निदेशालय ने की बैठक

उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले 38वें नेशनल गेम्स की तैयारी को लेकर शनिवार को खेल निदेशक संदीप कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न खेल संघों की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:53 PM
an image

रांची. उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले 38वें नेशनल गेम्स की तैयारी को लेकर शनिवार को खेल निदेशक संदीप कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न खेल संघों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से संयुक्त निदेशक राज किशोर खाखा व खेल परामर्शी देवेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए. वहीं खेल संघों में झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक, शिवेंद्र दूबे, चंचल भट्टाचार्य सहित अन्य मौजूद थे. नेशनल गेम्स में इस बार दो डेमो गेम्स के साथ कुल 39 गेम्स होंगे. वहीं झारखंड से अब तक कुल 12 खेलों के खिलाड़ियों का भाग लेना तय किया गया है. जिसमें एथलेटिक्स, आर्चरी, लॉन बॉल्स, वुशु, हॉकी, साइकिलिंग, स्क्वॉश, मॉर्डन पेंटाथलोन, रेसलिंग, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, मलखंब शामिल है.

खेल विभाग लगायेगा प्रशिक्षण शिविर

खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के लिए 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा. ये शिविर विभिन्न खेल संघ अपने कोच के सहयोग से रांची, जमशेदपुर और धनबाद में आयोजित करेंगे. इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए एसी तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया यात्रा भत्ता का भुगतान किया जायेगा. खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और किट विभाग द्वारा लिया जायेगा. पहली बार सेरिमोनियल किट में ट्रेडिशनल रंग दिया जायेगा. वहीं खिलाड़ी अपने समय के अनुसार रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version