झारखंड में 21 संक्रमित मिले, आंकड़ा 458 पर पहुंचा

झारखंड में बुधवार को 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 458 पहुंच गयी है. हजारीबाग से सात, जमशेदपुर से चार,कोडरमा से तीन,लातेहार से एक, रामगढ़ से चार, रांची और प. सिंहभूम से एक-एक संक्रमित मिले हैं. झारखंड में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2020 12:47 AM

रांची : झारखंड में बुधवार को 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 458 पहुंच गयी है. हजारीबाग से सात, जमशेदपुर से चार,कोडरमा से तीन,लातेहार से एक, रामगढ़ से चार, रांची और प. सिंहभूम से एक-एक संक्रमित मिले हैं. झारखंड में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हजारीबाग में मिले सातों मरीज प्रवासी हैं और कोरेंटिन में हैं. इनमें दो बरकट्ठा, दो सदर प्रखंड और एक कटकमसांडी का रहनेवाला है. सभी गुजरात से आये थे. वहीं जमशेदपुर में मिले चार संक्रमित भी महाराष्ट्र से आये हैं. प. सिंहभूम में मिला एक संक्रमित भी प्रवासी है.रांची में संक्रमित मिली एक महिला मुंबई से आयी है. पश्चिम बंगाल जाने के क्रम में सिकिदिरी में हुई दुर्घटना में उनका हाथ कट गया था. वह रिम्स में इलाजरत है. कोडरमा में मिले तीनों संक्रमितों में एक व्यक्ति चंदवारा, दूसरा व्यक्ति मरकच्चो के बरवाडीह गांव व तीसरा कोडरमा प्रखंड के करमा चाराडीह का है.

लातेहार में मिला व्यक्ति भी प्रवासी है. रामगढ़ में मिले चारों संक्रमित मांडू प्रखंड के हैं और महाराष्ट्र से लौटे हैं. 17 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुएबुधवार को 17 स्वस्थ मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. इनमें रांची से एक महिला है. वहीं बोकारो से पांच, हजारीबाग से चार, धनबाद से दो, लातेहार से चार,पूर्वी सिंहभूम से एक और प. सिंहभूम से एक मरीज स्वस्थ हुए हैं. 9152 सैंपल बैकलॉगबुधवार को 1710 सैंपल की जांच हुई है.

इसमें सरकारी लैब से 1454 सैंपल की जांच हुई और 17 पॉजिटिव मिले. वहीं निजी लैब से 256 सैंपल की जांच हुई और चार पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 64579 सैंपल लिये जा चुके हैं. इसमें 55427 सैंपल की जांच हो चुकी है और 458 संक्रमित मिले हैं. अभी 9152 सैंपल बैकलॉग में हैं. जिनकी जांच होनी बाकी है. 279 प्रवासी संक्रमित मिल चुके हैंस्वास्थ्य विभाग की कोरोना बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में अबतक 458 संक्रमित मिले हैं, इसमें 279 प्रवासी हैं जो अन्य राज्यों से आये हैं. संक्रमण का ग्रोथ रेट 6.75 प्रतिशतझारखंड में संक्रमण का ग्रोथ रेट 6.75 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग होने की दर 10.6 दिन है. रिकवरी रेट 41.70 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है.

Next Article

Exit mobile version