रिम्स में घट गयी एमबीबीएस की 60 सीटें संवाददाता, रांची राज्य अलग हुए 14 साल हो गये, लेकिन मेडिकल शिक्षा के स्तर में आज भी सुधार नहीं हुआ है. राज्य में मेडिकल की सीटें बढ़ने के बजाय घट गयी हैं. झारखंड बनने के बाद वर्ष 2001 में तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 190 सीटें थीं. रिम्स में 90, एमजीएम जमशेदपुर में 50 एवं पीएमसीएच धनबाद में 50 एमबीबीएस की सीटें थीं. एमसीआइ ने आधारभूत संरचना एवं व्यवस्था सुधारने का हवाला देते हुए मेडिकल कॉलेज की सीटों को बढ़ाया था, लेकिन न तो मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था में सुधार हुआ न ही सरकार ने व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया. रिम्स में वर्ष 2011 में एमबीबीएस की सीट को बढ़ा कर 150 कर दिया गया था. एमसीआइ ने रिम्स प्रबंधन को सीट के आधार पर आधारभूत संरचना एवं फै कल्टी सुधारने का निर्देश दिया था. लेक्चर थियेटर, लाइबे्ररी एवं फैकल्टी को बढ़ाने के लिए समय दिया गया था, लेकिन तीन साल में भी कमियों को दूर नहीं किया गया. नतीजा यह हुआ कि सीट बढ़ने के बजाय घट गयी. रिम्स की 60 सीटों को घटा दिया गया.यहां भी घट गयी सीटेंएमसीआइ ने रिम्स के अलावा एमजीएम जमशेदपुर में 50 एवं पीएमसीएच धनबाद में 50 एमबीबीएस की सीटें घटा दीं. नये सत्र में इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में घटी सीटों पर ही नामांकन हुआ. रिम्स में 2014 सत्र में 129 विद्यार्थियों का ही नामांकन हुआ है. कोट:::मेडिकल की सीटें तो घटी है. सीटें बढ़ी थीं, लेकिन हम कई जगह निर्धारित मानक को पूरा नहीं कर पाये. सीट का निर्धारण तो एमसीआइ को करना होता है. डॉ सुमंत मिश्रा, निदेशक प्रमुख
14 साल में बढ़ने के बजाय घट गयी मेडिकल सीटें
रिम्स में घट गयी एमबीबीएस की 60 सीटें संवाददाता, रांची राज्य अलग हुए 14 साल हो गये, लेकिन मेडिकल शिक्षा के स्तर में आज भी सुधार नहीं हुआ है. राज्य में मेडिकल की सीटें बढ़ने के बजाय घट गयी हैं. झारखंड बनने के बाद वर्ष 2001 में तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 190 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement