मुबारक मामले में अपील करेंगे मिस्र के लोक अभियोजक

काहिरा. मिस्र के लोक अभियोजक ने मंगलवार को कहा कि वह देश की वर्ष 2011 की क्रांति के दौरान निहत्थे प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोपी पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक, उनके पूर्व गृहमंत्री और छह अन्य सहयोगियों को बरी करने के एक अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. जनरल प्रोजीक्यूटर हिशाम बराकत के कार्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:02 PM

काहिरा. मिस्र के लोक अभियोजक ने मंगलवार को कहा कि वह देश की वर्ष 2011 की क्रांति के दौरान निहत्थे प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोपी पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक, उनके पूर्व गृहमंत्री और छह अन्य सहयोगियों को बरी करने के एक अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. जनरल प्रोजीक्यूटर हिशाम बराकत के कार्यालय के एक दल को अपीली अदालत के सामने अपील दायर करने के लिए फैसले का अध्ययन करने का आदेश दिया गया. जनरल प्रोजीक्यूटर कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘फैसले के कारणांे के अध्ययन में उन कानूनी त्रुटियों का पता चला, जिनसे फैसला प्रभावित हुआ.’ मिस्र की सर्वोच्च अदालत ‘कोर्ट आफ कैसेशन’ ने शनिवार को फैसला सुनाया कि मिस्र में वर्ष 2011 में हुई क्रांति के दौरान सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियांे की हत्या मामले में 86 वर्षीय मुबारक और पूर्व गृह मंत्री हबीब अल अदली सहित उसके पूर्व सुरक्षा कमांडर ”निर्दोष” थे। इस मामले में न्यायाधीश ने कहा कि मुबारक के खिलाफ इन आरोपों में सुनवाई नहीं होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version