19 साल की उम्र में बलात्कार की पीड़ा झेल चुकी हूं : लेडी गागा

लास एंजिल्स. पॉप स्टार लेडी गागा नेे खुलासा किया है कि किशोरावस्था में वह बलात्कार की पीड़ा से गुजर चुकी हैं और हादसे से उबरने के लिए उन्होंने भावनात्मक उपचार का सहारा लिया था. हॉवर्ड स्टर्न के साथ साक्षात्कार के दौरान गागा ने खुले दिल से अपनी भावनाओं को साझा किया. साक्षात्कार के दौरान गागा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 3:01 PM

लास एंजिल्स. पॉप स्टार लेडी गागा नेे खुलासा किया है कि किशोरावस्था में वह बलात्कार की पीड़ा से गुजर चुकी हैं और हादसे से उबरने के लिए उन्होंने भावनात्मक उपचार का सहारा लिया था. हॉवर्ड स्टर्न के साथ साक्षात्कार के दौरान गागा ने खुले दिल से अपनी भावनाओं को साझा किया. साक्षात्कार के दौरान गागा ने अपने अनुभवों को याद करते हुए बताया वह भी यौन उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं. उस वक्त उनकी उम्र कोई 19 वर्ष के आस पास रही होगी. इतने दिनों बाद आज वह इस हादसे को इसलिए बयां कर रही हैं क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि इस वाकये के जरिये उन्हें जाना-समझा जाये.गागा ने कहा, मैं ऐसे भी दौर से गुजर चुकी हूं जिन पर आज मैं हंस सकती हूं क्योंकि वर्षों पहले इस पीड़ा से उबरने के लिए मैंने मानसिक और शारीरिक उपचार के साथ भावनात्मक उपचार का भी सहारा लिया था. उन्होंने बताया, मेरा संगीत मेरे लिए चमत्कारिक है. आप जानते हैं कि एक वक्त में अपने आप में सिमट गयी थी. तब मैं मैं नहीं थी. मैं कैथोलिक में थी तभी यह हादसा हुआ. तब मैं यही सोचती रही कि उफ्फ, क्या बड़ों का यही तरीका होता है? गागा ने कहा कि इससे पहले उन्हांेने अपने यौन उत्पीड़न की जानकारी इसलिए नहीं दी थी क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि हमलावर को उनके आगे बढ़ने की प्रेरणा को लेकर कोई भी श्रेय मिले.

Next Article

Exit mobile version