विभावि में पुस्तक मेला चार से
हजारीबाग. विभावि में पुस्तक मेला का आयोजन चार दिसंबर से सात दिसंबर तक होगा. पुस्तक मेला प्रशासनिक भवन के बेसमेंट में लगेगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही है. इसमें देश-विदेश के 100 से ज्यादा पब्लिसर्श शामिल होंगे. उदघाटन विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह करेंगे. पुस्तक मेला में ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, पियरसंस, सेज, वाइली, स्प्रींजर, पीएचआइ, […]
हजारीबाग. विभावि में पुस्तक मेला का आयोजन चार दिसंबर से सात दिसंबर तक होगा. पुस्तक मेला प्रशासनिक भवन के बेसमेंट में लगेगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही है. इसमें देश-विदेश के 100 से ज्यादा पब्लिसर्श शामिल होंगे. उदघाटन विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह करेंगे. पुस्तक मेला में ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, पियरसंस, सेज, वाइली, स्प्रींजर, पीएचआइ, लक्ष्मी रिसर्च समेत कई पब्लिशर शामिल होंगे. खंडेलवाल बुक डीपो हजारीबाग 60वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश-विदेश के कई पब्लिशर्स के पुुस्तक लेकर आयेंगे. चार दिनों तक चलनेवाले पुस्तक मेला में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुस्तक चयन करने में सुविधा मिलेगी. पुस्तक मेला मंे स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की पुस्तकें होगी.