‘खान की अदालत’ में साथ आये आमिर-सलमान-शाहरु ख खान

एजेंसियां, नयी दिल्लीबॉलीवुड फिल्मों के हर प्रशंसक की इच्छा होती है तीनों किंग खान, यानी आमिर-शाहरु ख-सलमान खान को एक साथ देखने की. बॉलीवुड में ऐसे प्रसंग कम ही नजर आये हैं, जब ये तीनों एक साथ थे. फिल्मों में अब तक तीनों ने एक साथ काम नहीं किया है, हालांकि समय-समय पर वे कहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 4:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीबॉलीवुड फिल्मों के हर प्रशंसक की इच्छा होती है तीनों किंग खान, यानी आमिर-शाहरु ख-सलमान खान को एक साथ देखने की. बॉलीवुड में ऐसे प्रसंग कम ही नजर आये हैं, जब ये तीनों एक साथ थे. फिल्मों में अब तक तीनों ने एक साथ काम नहीं किया है, हालांकि समय-समय पर वे कहते रहे हैं कि अच्छी स्क्रि प्ट मिले तो वे साथ काम कर सकते हैं. बहरहाल, तीनों किंग खान रजत शर्मा के टीवी शो ‘आप की अदालत’ में साथ नजर आये. इस टीवी कार्यक्रम की शुरुआत के 21 वर्ष पूरे कर लेने के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ‘खान की अदालत’ नाम से तैयार किये गये इस विशेष शो में तीनों खान ने कई सवालों के दिलचस्प जवाब भी दिये. इस दौरान तीनों खानों को स्टेज पर एक साथ देख कर वहां मौजूद फैंस भी काफी खुश नजर आये. वैसे तो ये तीनों कलाकार इस शो का अलग-अलग हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन यह पहली बार था जब ये सब एक साथ थे. बताया जाता है कि तीनों खानों ने इस शो में कई राज बताये हैं. वैसे, सात नवंबर को शो प्रसारित होने के बाद ही पता चलेगा कि कौन से राज पर से किसने और कितना पर्दा उठाया है.

Next Article

Exit mobile version