बेड़ो में नि:शक्तों ने निकाला जुलूस
फोटो : 1 जुलूस में शामिल नि:शक्तनि:शक्तों को प्रोत्साहित करने की जरूरतबेड़ो . विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर बेड़ो व इटकी प्रखंड के नि:शक्तों ने बुधवार को बेड़ो में जुलूस निकाला. छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ व नि:शक्तजनों के महासंघ स्पंदन की ओर से निकाले इस जुलूस का शुभारंभ सीएसएस कार्यालय से हुआ. जुलूस में शामिल […]
फोटो : 1 जुलूस में शामिल नि:शक्तनि:शक्तों को प्रोत्साहित करने की जरूरतबेड़ो . विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर बेड़ो व इटकी प्रखंड के नि:शक्तों ने बुधवार को बेड़ो में जुलूस निकाला. छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ व नि:शक्तजनों के महासंघ स्पंदन की ओर से निकाले इस जुलूस का शुभारंभ सीएसएस कार्यालय से हुआ. जुलूस में शामिल नि:शक्तों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिस पर भिन्न-भिन्न तरह के नारे लिखे हुए थे. जुलूस बेड़ो के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में बदल गया. सभा को संबोधित करते हुए ब्रह्मदेव रमानी ने कह कि नि:शक्तों को दया की नहीं, प्रोत्साहित करने की जरूरत है. उन्हें अगर प्रोत्साहित किया जाये, तो ये अपनी मंजिल खुद तलाश लेंगे. संघ के रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड में 05-14 वर्ष के नि:शक्त बच्चों की संख्या करीब 15 लाख है. इन्हें उचित अवसर प्रदान किया जाये, तो ये भी आमलोगों की तरह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने नि:शक्तों को सरकार की ओर से मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में बताया. इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आये नि:शक्तों ने अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में इस्तेखार मंसूरी, एतवा उरांव, प्रेमनिका तिग्गा, संजय साहू, हेमा, रिंकी, मदन गोप व तपेश्वर राम बैठा की भूमिका सराहनीय रही.