कारागार अधीक्षक को बम से उड़ाने की धमकी
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश की बाराबंकी जेल में बंद कुख्यात अपराधी चंदन सिंह तथा उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ कारागार अधीक्षक को आवास समेत बम से उड़ाने की साजिश रचने तथा कुछ गोरखपुर के डॉक्टरों से रंगदारी की मांग करने के आरोप में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. […]
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश की बाराबंकी जेल में बंद कुख्यात अपराधी चंदन सिंह तथा उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ कारागार अधीक्षक को आवास समेत बम से उड़ाने की साजिश रचने तथा कुछ गोरखपुर के डॉक्टरों से रंगदारी की मांग करने के आरोप में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी ने बुधवार को यहां बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध गोरखपुर के शातिर बदमाश चंदन सिंह तथा उसके दो फरार साथियों राणा प्रताप सिंह तथा अखिलेश ने जेल अधीक्षक अशेाक सागर को जान से मारने तथा उनके आवास को बम से उड़ाने का षड्यंत्र रचा था.