कॉमेडी फिल्में करना ज्यादा आसान मानती हैं सोनाक्षी

मंुबई. बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि कॉमेडी फिल्में करना उनके लिए अधिक आसान है. कॉमेडी फिल्में करना भले ही अन्य कलाकारों के लिए आसान बात नहीं होती लेकिन सोनाक्षी इसे अपने लिए आसान मानती हैं. सोनाक्षी का मानना है कि कॉमिक रोल करना अधिक आसान है. सोनाक्षी रोने धोने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 5:02 PM

मंुबई. बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि कॉमेडी फिल्में करना उनके लिए अधिक आसान है. कॉमेडी फिल्में करना भले ही अन्य कलाकारों के लिए आसान बात नहीं होती लेकिन सोनाक्षी इसे अपने लिए आसान मानती हैं. सोनाक्षी का मानना है कि कॉमिक रोल करना अधिक आसान है. सोनाक्षी रोने धोने वाली भूमिकाओं को कठिन मानती हैं. सोनाक्षी की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है. ‘एक्शन जैक्सन’ के लिए जब अभिनेत्री के चुनाव का प्रश्न आया तो एक ऐसी अभिनेत्री की जरूरत पड़ी, जिसकी कॉमिक टाइमिंग परफेक्ट हो. जो हास्य रोल को अच्छी तरह से निभा सके. फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा के दिमाग में तब सबसे पहला नाम सोनाक्षी सिन्हा का आया. सोनाक्षी के साथ प्रभु की बेहतरीन ट्यूनिंग है. ‘राउडी राठौर’ और ‘आर… राजकुमार’ जैसी दो फिल्में वे साथ में कर चुके हैं. ‘एक्शन जैक्सन’ में सोनाक्षी ने पहली बार कॉमिक रोल किया है. वह एक ऐसी लड़की बनी हैं जो हमेशा असामान्य परिस्थितियों में फंस जाती है और हास्यास्पद परिस्थितियां निर्मित होती हैं. फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा और हीरो अजय देवगन भी सोनाक्षी के अभिनय से बेहद खुश हैं और उनका मानना है कि कॉमिक रोल सोनाक्षी अच्छे से निभा लेती हैं.

Next Article

Exit mobile version