डीएवी हेहल में रोबोटिक कार्यशाला
रांची : डीएवी हेहल सीनियर विंग में बुधवार को रोबोट तकनीक से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के करीब 800 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. यह आयोजन ओटीएस विज्ञान केंद्र, कांके रोड की ओर से किया गया था. रांची जोन के निदेशक टीपी पति ने इस विषय पर विस्तार से […]
रांची : डीएवी हेहल सीनियर विंग में बुधवार को रोबोट तकनीक से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के करीब 800 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. यह आयोजन ओटीएस विज्ञान केंद्र, कांके रोड की ओर से किया गया था. रांची जोन के निदेशक टीपी पति ने इस विषय पर विस्तार से अपनी बातें रखी. कार्यशाला को ब्रांच कन्वेनर प्रदीप कुमार व उनके सहयोगियों ने संचालित किया.