डीआरएम ने पूजा-अर्चना की(फोटो)
नगरऊंटारी (गढ़वा). बुधवार को मुगलसराय जोन के डीआरएम विद्या भूषण ने वंशीधर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. वंशीधर में पूजा-अर्चना के बाद डीआरएम राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर पहुंच कर पूजा किया. उनके साथ एसडीओएम , एसडीइएम आशिष कुमार, डीएमओ दिलीप कुमार, डीएसएम अनिमेश कुमार, डीइडब्ल्यू आशिष कुमार, डीइएन प्रथम पवन कुमार, डीइएन द्वितीय […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). बुधवार को मुगलसराय जोन के डीआरएम विद्या भूषण ने वंशीधर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. वंशीधर में पूजा-अर्चना के बाद डीआरएम राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर पहुंच कर पूजा किया. उनके साथ एसडीओएम , एसडीइएम आशिष कुमार, डीएमओ दिलीप कुमार, डीएसएम अनिमेश कुमार, डीइडब्ल्यू आशिष कुमार, डीइएन प्रथम पवन कुमार, डीइएन द्वितीय सदीब अहमद, स्टेशन प्रबंधक इंद्रमणि प्रकाश, अरुण मिश्रा, राजीव कुमार, केके सिंह, राम अवतार, आलोक कुमार, विकास स्वदेशी आदि उपस्थित थे.